बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नियोजित शिक्षकों के बचाव में उतरी BJP, बोली- अड़ियल रवैया छोड़ बात करे सरकार - शिक्षकों के हड़ताल पर सियासत

बीते 17 फरवरी से बिहार के लाखों नियोजित शिक्षक समान काम, समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं. सरकार ने इन्हें बर्खास्त किए जाने की चेतावनी दी है. बावजूद वे हड़ताल पर अड़े हुए हैं.

बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव
बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव

By

Published : Feb 21, 2020, 4:09 PM IST

पटना:बिहार के लाखों नियोजित शिक्षक पिछले 17 फरवरी से हड़ताल पर हैं. इस मामले पर प्रदेश में सियासत तेज है. विपक्ष सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगा रहा है. विपक्ष का बाद अब बीजेपी भी नियोजित शिक्षकों के समर्थन में उतर आई है. बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा है कि सरकार को अड़ियल रूख छोड़, हड़ताली शिक्षकों से बात करनी चाहिए.

हड़ताल पर बैठे नियोजित शिक्षक

'मांग पर एकबार विचार करे सरकार'

बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा कि सरकार शिक्षकों पर जो बर्खास्तगी किए जाने का डंडा चला रही है, वह गलत है. बीजेपी ने बर्खास्तगी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. नवल किशोर यादव ने कहा है कि नियोजित शिक्षक जो कुछ मांग कर रहे हैं, उस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:फर्स्ट बिहार यात्रा पर RJD का बयान- तेजस्वी से नहीं हो सकती चिराग की तुलना

'नियम के अनुकूल नहीं है बर्खास्तगी'

प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा है कि शिक्षा विभाग अगर नियोजित शिक्षकों की बर्खास्तगी कर रहा है तो यह नियम अनुकूल नहीं है. नियोजित शिक्षकों पर किसी भी तरह की कार्रवाई का अधिकार स्थानीय निकाय को नहीं है. शिक्षा विभाग अगर बर्खास्तगी कर रही है तो वह अपने दायरे से बाहर जा रही है. विभाग के अधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्र को देख और समझ लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details