पटना:बिहार के लाखों नियोजित शिक्षक पिछले 17 फरवरी से हड़ताल पर हैं. इस मामले पर प्रदेश में सियासत तेज है. विपक्ष सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगा रहा है. विपक्ष का बाद अब बीजेपी भी नियोजित शिक्षकों के समर्थन में उतर आई है. बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा है कि सरकार को अड़ियल रूख छोड़, हड़ताली शिक्षकों से बात करनी चाहिए.
'मांग पर एकबार विचार करे सरकार'
बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा कि सरकार शिक्षकों पर जो बर्खास्तगी किए जाने का डंडा चला रही है, वह गलत है. बीजेपी ने बर्खास्तगी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. नवल किशोर यादव ने कहा है कि नियोजित शिक्षक जो कुछ मांग कर रहे हैं, उस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए.