पटना:अनंत सिंह मामले पर हो रही कार्रवाई को लेकर आरजेडी के स्टैंड पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा है कि आरजेडी देश हित से जुड़े मसलों पर राजनीति ना करे. बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा है कि बाहुबली विधायक अनंत सिंह के मामले में हो रही कार्रवाई पर आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने जो समर्थन दिया है वह गलत है. शिवानंद तिवारी से उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं थी.
UAPA को लेकर शिवानंद तिवारी के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- देशहित के मुद्दों पर ना करें राजनीति - बिहार राजनीति
बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा है कि शिवानंद तिवारी समाजवादी नेता हैं. उन्हें देशहित के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
RJD ने UAPA पर खड़े किए सवाल
बता दें कि आरजेडी ने यूएपीए कानून को लेकर सवाल खड़े किए हैं. शिवानंद तिवारी ने कहा है कि राज्य सरकार अनंत सिंह पर आतंकवादियों की तरह कार्रवाई कर रही है जो कि सही नहीं है. आरजेडी ने कहा है कि यह कानून अंग्रेजी हुकूमत में लाए गए कानून की तरह है. भविष्य में इसके दुरुपयोग की संभावना है.
बीजेपी प्रवक्ता ने किया पलटवार
बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा है कि शिवानंद तिवारी समाजवादी नेता हैं. उन्हें देशहित के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. बीजेपी नेता ने कहा कि देश सर्वोपरि है. जिस कानून को केंद्र ने बनाया है, उससे देश की रक्षा होगी.