पटना:बिहार में शराबबंदी को लेकर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी सफल नहीं है. उनके इस बयान पर एक बार फिर से बिहार में शराबबंदी को लेकर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता मृत्युंजय झा (BJP spokesperson Mrityunjay Jha) ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने लोगों ने इस विषय पर बयना दिलवाकर नौटंकी बनाकर रख दिया है.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी और पुलिस एक्शन : पटनावासियों की राय सुनकर सरकार हो जाएगी परेशान
बीजेपी प्रवक्ता मृत्युंजय झा का सीएम नीतीश पर हमला बीजेपी का सीएम नीतीश पर हमला:बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सिर्फ उपेंद्र कुशवाहा ही नहीं, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शराबबंदी को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं. हाल में उन्होंने कहा है कि एक पौवा शराब पीने वालों को कारवाई उचित नहीं है, बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में शराबबंदी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नौटंकी बना कर रख दिया है. लगातार इसको लेकर समीक्षा हो रही है, उसके बाद जो बातें सामने आती है उसे मजाक बना दिया गया है और उसमें यह कहा गया कि शराब तस्कर को पकड़ने वाले पर ज्यादा ध्यान नहीं देना है.
मुख्यमंत्री स्पष्ट करें अपनी स्थिति: बीजेपी नेता ने कहा कि शराब तस्कर कौन है बिहार में जो शराब बेच रहे हैं. वह अधिकारियों से जुड़े हुए लोग हैं. अधिकारी थाना में बैठे हुए प्रभारी हैं. उनपर कार्रवाई करती है, सिर्फ दिखावे के लिए. कुछ बात करके समीक्षा करती है और कुछ से कुछ नया शिगूफा छोड़ा जाता है. उन्होंने कहा कि अब कहा जा रहा है कि शराब पीने वाले से ज्यादा शराब बेचनेवाले को पकड़ा जाएगा और सत्ता से जुड़े लोग शराब बेच रहे हैं, ये बात मुख्यमंत्री भी जानते हैं. वावजूद उसे पकड़ने का काम नहीं किया जाता है, सिर्फ दिखावा किया जा रहा है, जो गलत है.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को किस तरह मजाक बनाए हुए हैं, ये जनता भी देख रही है. हमलोग जब सरकार में थे, तब कई बार हम लोगों ने इस कानून में संशोधन की बात कही थी, लेकिन मुख्यमंत्री इससे मुकरते रहे. अब जानबूझकर मुख्यमंत्री जी शराबबंदी को लेकर अपने नेताओं से कुछ-कुछ बयानबाजी करवाते हैं. इसका मतलब साफ है कि शराबबंदी को लेकर सरकार की नियत ठीक नही है. इसीलिए तरह-तरह का बहना बनाया जा रहा है. जनता देख रही है की बिहार में शराबबंदी के नाम पर कौन-कौन नौटंकी हो रही है और जो बाते सामने आ रही है, उससे स्पष्ट है कि शराबबंदी को लेकर सरकार को नियति ठीक नही है. मुख्यमंत्री बार-बार शराबबंदी को लेकर समीक्षा करते हैं और समीक्षा के बाद कुछ से कुछ बोलते हैं. शराबबंदी को लेकर जो बाते हो रही है, वो उचित नही है. शराबबंदी को लेकर सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए."- मृत्युंजय झा, प्रवक्ता, बीजेपी
ये भी पढ़ें- बिहार में शराब पहुंचा रहे बड़े माफियाओं के खिलाफ पुलिस चला रही अभियान