बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जेल में बैठकर भगवान का भजन करें लालू, सरकार को कोसने से पहले याद करें अपना शासन काल' - कोरोना संक्रमण

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों और कोरोना संक्रमित मरीजों की हर तरह से मदद कर रही है. जिससे कांग्रेस शासित राज्यों से बिहार में मौत के आंकड़े कम हैं.

Patna
Patna

By

Published : Jul 25, 2020, 5:48 PM IST

पटनाःराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लगातार जेल से ट्वीट कर वर्तमान सरकार पर निशाना साधते रहते हैं. इसी क्रम में उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार में अब ईंधन नहीं बचा है. सरकार लोगों को न कोरोना से और न ही बाढ़ से बचा पा रही है. सरकार के दोनों इंजन खराब हो गए हैं. इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है.

नहीं याद है अपना शासन काल
बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि लालू यादव को पहले जेल से बाहर होने का उपाय करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लालू बिहार में बाढ़ आने पर अपने शासनकाल में लोगों को मछली मारकर खाने की सलाह देते थे. आज जेल से ट्वीट कर रहे हैं. उन्हें अपना शासन काल याद नहीं है.

बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी

बिहार में हो रही कम मौत
अजफर शम्सी ने कहा कि लालू यादव का अब जेल में भजन कीर्तन करने का दिन है. उन्हें जेल से ट्वीट कर लोगों को भ्रम में नहीं डालना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में सरकार लगातार राज्य में अस्पतालों का सुविधा बढ़ा रही है. जिससे कांग्रेस शासित राज्यों से बिहार में कम मौत हो रही है.

गलत बयानबाजी कर रहा विपक्ष
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार लगातार बाढ़ पीड़ितों की सहायता का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दे पर गंभीर है और जनता की मदद कर रही है. विपक्ष में बैठे लोग सिर्फ गलत बयानबाजी कर रहे हैं.

विपक्ष के बहकावे में नहीं आएगी जनता
अजफर शम्सी ने कहा कि वर्तमान सरकार जनता की है और उन्हें हर हाल में खुशहाल रखना चाहती है. विपक्ष कितनी भी राजनीति कर ले जनता को पता है कि बुरे वक्त में उनके साथ कौन है. उन्होंने कहा कि जनता विपक्ष के बहकावे में नहीं आनेवाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details