बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विपक्ष महागठबंधन संभाले फिर चिराग पासवान को दे ऑफर- BJP

विवेकानंद पासवान ने कहा कि चिराग पासवान ने जो मांग की है उसपर एनडीए में बात हो रही है. सभी दल उसपर विचार विमर्श कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए में चट्टानी एकता है और विधानसभा चुनाव में सीट के बंटवारे को लेकर कहीं भी मतभेद नहीं है.

Patna
Patna

By

Published : Jun 30, 2020, 2:29 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया है. विपक्ष की ओर से एनडीए के सहयोगी दल और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को महागठबंधन में शामिल होने का न्यौता दिया गया था. इसपर बीजेपी प्रवक्ता विवेकानंद पासवान ने कहा कि विपक्ष को पहले अपने गठबंधन की चिंता करनी चाहिए.

अपनी चिंता करे विपक्ष
बीजेपी प्रवक्ता विवेकानंद पासवान ने कहा कि आरजेडी के वरिष्ठ नेता सहित विधान पार्षद दल छोड़ रहे हैं. ऐसे में विपक्ष के लोग चिराग पासवान और एनडीए की चिंता को छोड़कर अपनी चिंता करें.

'सीट के बंटवारे को लेकर नहीं है मतभेद'
विवेकानंद पासवान ने कहा कि चिराग पासवान ने जो मांग की है उसपर एनडीए में बात हो रही है. सभी दल उसपर विचार विमर्श कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए में चट्टानी एकता है और विधानसभा चुनाव में सीट के बंटवारे को लेकर कहीं भी मतभेद नहीं है.

देखें रिपोर्ट

चिराग पासवान को ऑफर देना हास्यास्पद
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि विधान परिषद में राबड़ी देवी की नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी अल्पमत में आ गई है. इसके बाद उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपने गठबंधन को ठीक से नही बचा पाने वाले लोगों का चिराग पासवान को ऑफर देना हास्यास्पद है.

'महागठबंधन में लोजपा का स्वागत'
बता दें कि हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा था कि एनडीए गठबंधन में चिराग पासवान की कदर नहीं हो रही है. यही कारण है कि वो बार-बार सीट को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने चिराग पासवान को महागठबंधन में शामिल होने का निमंत्रण देते हुए कहा था कि महागठबंधन में लोजपा का स्वागत है.

आरजेडी में नहीं चल रहा सब ठीक
वहीं, कुछ दिनों से महागठबंधन की घटक दल आरजेडी में सब ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रधुवंश प्रसाद सिंह ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही 5 एमएलसी और पूर्व विधायक विजेंद्र यादव ने भी आरजेडी से किनारा कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details