पटनाः बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने नीतीश कुमार और लालू यादव को दलित विरोधी बताया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सदन के अंदर जीतन राम मांझी को लेकर कहे गए शब्दों पर कहा कि शुरू से ही नीतीश कुमार हो या लालू प्रसाद यादव दलितों का अपमान करने का काम किया है. गुरु प्रकाश पासवान सोमवार 13 नवंबर को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे.
"जब पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास जिंदा थे तो उस समय में भी लालू यादव ने राजनीति कर उन्हें मुख्यमंत्री बनने से रोका था. नीतीश कुमार हो या लालू यादव, लगातार दलितों का अपमान कर रहे हैं. यही कारण है कि सदन के अंदर भी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भला बुरा कहने का काम नीतीश कुमार ने किया है, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है."- गुरु प्रकाश पासवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा
इंडिया गठबंधन को दलित विरोधी बतायाः गुरु प्रकाश ने भाजपा विरोधी दलों के गठबंधन 'इंडिया' को 'इंडी' गठबंधन कहते हुए कहा कि इनका दलित विरोधी चेहरा सामने आ गया है. यह दलित समाज के लोग समझने लगे हैं कि किस तरह राजनीति कर लोगों को बरगला रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी हुई नरेंद्र मोदी की सरकार दलितों के उत्थान के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, बिहार के दलित समाज के लोगों ने देखा है. समय आने पर ऐसे मुख्यमंत्री को बिहार के दलित वर्ग के लोग जवाब देंगे.
नीतीश ने महिलाओं का अपमान कियाः भाजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वार विधानसभा और विधान परिषद में महिला शिक्षा और जनसंख्या नियंत्रण पर दिये गये बयान की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सदन के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर जिस तरह की बातें कहीं वह पूरे विश्व के लोगों ने सुना है. किस तरह का लहजा का इस्तेमाल उन्होंने सदन के अंदर महिलाओं को लेकर किया, यह सभी ने देखा है. निश्चित तौर पर यह पूरे देश के महिलाओं का अपमान है.