पटना: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा(Special Status for Bihar) देने को लेकर पिछले एक दशक से अभियान चल रहा है. बिहार विधानसभा से सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भी भेजे गए. बिहार के प्रस्ताव पर ना तो UPA ने ना ही NDA की सरकार ने सकारात्मक रुख दिखाया. बिहार में डबल इंजन की सरकार है. वहीं जदयू (JDU) ने एक बार फिर केंद्र पर दबाव बढ़ाया तो, भाजपा (BJP) ने भी तीखे वार किए.
यह भी पढ़ें- नीति आयोग की मीटिंग के बाद बिहार के विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग तेज
भाजपा की तरफ से भी पलटवार
नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार सबसे निचले पायदान पर रहा. जिसके बाद सत्ता में बैठे लोग फेस सेविंग में जुट गए. जदयू ने जहां केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया. वहीं भाजपा (BJP) की तरफ से भी पलटवार किया गया. जदयू नेताओं को लगा कि रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री की फजीहत होगी. ऐसे में नेताओं ने केंद्र को दोषी ठहराना शुरू कर दिया और कहा कि केंद्र की वजह से बिहार निचले पायदान पर रहा.