बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कुढ़नी की जनता ने जिनका ताज छीन लिया.. उनकी ताजपोशी बेईमानी है', ललन सिंह पर BJP का तंज - Patna Latest News

जदयू ने दूसरी बार ललन सिंह को पार्टी की कमान सौंपी है. वहीं, बीजेपी ने ललन सिंह को कमान सौंपने को लेकर सवाल उठाया है. बीजेपी प्रवक्ता डॉ रामसागर सिंह (BJP spokesperson Dr Ramsagar Singh) ने कहा कि जिसका ताज कुढ़नी की जनता ने छीन लिया, उसकी ताजपोशी बिहार वासियों के लिए धोखा है. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw

By

Published : Dec 11, 2022, 1:39 PM IST

पटना:लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जेडीयू ने एक बार फिर से ललन सिंह को कमान सौंपी है. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी जेडीयू लोकसभा और विधानसभा चुनाव ललन सिंह के नेतृत्व में लड़ेगी. उनकी ताजपोशी पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं.

बीजेपी ने जदयू पर बोला हमला

ये भी पढ़ें- संजय जायसवाल का तंज..'नीतीश कुमार बार-बार बदल सकते हैं पाला, जनता नहीं'

ललन सिंह के ताजपोशी पर सियासत: जनता दल यूनाइटेड ने ललन सिंह को दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है. नीतीश कुमार ने ललन सिंह के नाम का औपचारिक ऐलान भी किया. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ललन सिंह के नाम पर मुहर लग चुकी है. ललन सिंह की ताजपोशी को लेकर भाजपा आक्रमक है और जदयू पर लगातार हमला कर रही है.

"जिसका ताज कुढ़नी की जनता और पोशाक दिल्ली में रह रहे बिहारियों ने छीन लिया, उसकी ताजपोशी. वाह भाई वाह. होमियोपैथिक इलाज से राजनीति साधनेवाले नेता की तो बिहार की जनता ने एलोपैथिक इलाज करनेवाले नेता डॉ संजय जायसवाल के हाथों सर्जरी करवा दी. अब जेडीयू को तो आईसीयू में ही अंतिम सांस तक रहना पड़ेगा नीतीश जी."-डॉ रामसागर सिंह, भाजपा प्रवक्ता

बीजेपी ने जदयू पर किया हमला: आपको बता दें कि कुढ़नी विधानसभा में हुए उपचुनाव को देश का चुनाव बताया जा रहा था. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्षस जगदानंद सिंह ने कहा था कि यह चुनाव देश का चुनाव है. भाजपा ने भी कुढ़नी के चुनाव को फतह करने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी थी. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने भी चुनावी सभाएं की थी, लेकिन परिणाम बीजेपी के पक्ष में आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details