पटना:बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बन चुकी है. लेकिन अभी भी महागठबंधन की हार पर बयानबाजी जारी है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने महागठबंधन पर निशाना साधा और नई पारी के लिए नीतीश कुमार और उनकी टीम में शामिल सभी लोगों को बधाई दी है.
नई पारी के लिए सीएम, दोनों डिप्टी सीएम सहित मंत्रिमडल के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई- विनोद शर्मा - deputy chief minister tar kishor prasad
प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने के बाद भी महागठबंधन की हार को लेकर बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि दोनों की जोड़ी बेमेल है. दोनों एक दूसरे पर भरोसा नहीं करते हैं.
'कांग्रेस और आरजेडी की जोड़ी बेमेल है. दोनों एक दूसरे पर भरोसा नहीं करते हैं. फिर भी दोनों जबरन रिश्ता ढोने का कार्य कर रहे हैं . महागठबंधन की हार की जिम्मेदार कांग्रेस है. 70 सीट लेकर भी कांग्रेस आशा अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी.'- विनोद शर्मा, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता
'नई पारी के लिए सीएम और उनकी पूरी टीम को बधाई'
वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने माना कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार बेहतर से बेहतर कार्य करेगी और जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेगी. साथ ही विनोद शर्मा ने चुनाव के समय जो वादे जनता से किये गये उन्हें पूरा करने की बात दोहरायी है.