पटना: बिहार में शराबबंदी को लेकर राजद ने सदन में हंगामाकिया. सीतामढ़ी की घटना पर भी विधायकों ने नारेबाजी की और सरकार से जवाब मांगा. राजद का आरोप है कि बिहार में शराबबंदी मजाक बन गया है और सत्ता के संरक्षण में अवैध धंधा करने वाले फल-फूल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:पटना: विधानसभा के बाहर हंगामा, समाज कल्याण मंत्री के खिलाफ वाम विधायकों का फूटा गुस्सा
बिहार विधानसभा में हंगामा
बिहार में शराबबंदी लागू हुए 5 साल होने वाले हैं. लेकिन ना तो शराबबंदी सफल हो पाया. ना ही अवैध व्यापार पर रोक लग पाई. वहीं जहरीली शराब से लोगों की मौत भी हो रही है. शराब माफिया पुलिस पर भी हमला कर रहे हैं. राजद ने शराबबंदी को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा किया है.