पटना: मानव श्रृंखला को लेकर जहां सरकार 5 करोड़ लोगों को इसमें शामिल होने की दावा कर रही है. वहीं, विपक्षी पार्टियां मानव श्रृंखला को फ्लॉप बता रही है. दोनों तरफ से बयानबाजी का दौर जारी है. ऐसे में बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि विपक्ष अनर्गल बयानबाजी कर रहा है. निश्चित तौर पर इस बार जो मानव श्रृंखला बना उसको अपार जनसमर्थन मिला है.
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि इस मानव श्रृंखला में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं लोगों ने सरकार की इस नीति का साथ दिया और अपार जनसमर्थन को ही देख कर विपक्ष की नींद उड़ गई. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यही कारण है कि विपक्ष के लोग मानव श्रृंखला पर बयानबाजी कर रहे हैं
पटना से कुंदन कुमार की रिपोर्ट विपक्ष के लोग भी मानव श्रृंखला में शामिल
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने दावा किया कि वर्तमान सरकार बिहार में विकास का काम कर रही है. कहीं ना कहीं सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना मानव जीवन को बचाने के लिए लाया गया और इस योजना का भरपूर समर्थन आम जनता का मिला. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष ने जब लोगों की भीड़ देखी है होश उड़ गए. प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जिस तरह से लोग मानव श्रृंखला में शामिल हुए उससे आरजेडी के लोग ज्यादा निराश हुए हैं. वहीं, कई आरजेडी और कांग्रेस के विधायक इस मानव श्रृंखला में शामिल भी हुए.
महत्वपूर्ण खबर:- मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामला : ब्रजेश ठाकुर समेत 19 आरोपी दोषी करार