पटना: बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पटना दौरे को लेकर कांग्रेस ने जहां एक ओर कहा कि बीजेपी जदयू का कद छोटा करना चाहती है. तो वहीं, बीजेपी ने इसपर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास बयानबाजी के अलावा कुछ बचा नहीं है. वो खुद बिहार में बड़े भाई की भूमिका तलाश रही है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह जिला प्रभारी अफजर शमसी ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन मजबूत है. कांग्रेस अगर बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष के बयान को लेकर कुछ कह रही है, तो वो गलत कहती है. वो सिर्फ बयानबाजी करते रहती है क्योंकि कांग्रेस के पास अब कोई काम नहीं बचा है. वो बिहार में बड़े भाई-छोटे भाई की भूमिका तलाश में है. यहां सरकार काम कर रही है और जन हित के काम हो रहे हैं.
अफजर शमसी, बीजेपी प्रवक्ता कांग्रेस के पास नहीं है मुद्दे- बीजेपी प्रवक्ता
अफजर शमसी ने कहा कि बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है. इसमें कोई शक नहीं है. बिहार में भी बूथ लेवल तक कार्यकर्ता हमारे पास है. इसका मतलब कतई नहीं है कि हम अपने किसी साथी पार्टी को कहीं क्षति पहुंचाने जा रहे हैं. हमारे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने का काम किया है और हमें और ज्यादा संगठित होने का मंत्र दिया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि देश में कांग्रेस के पास कोई मुद्दे नहीं है यही कारण है कि बीजेपी के बढ़ते लोकप्रियता से उन्हें परेशानी होती है. उनके नेता अनर्गल बयानबाजी करते है.
कांग्रेस का बयान...
मंगलवार को पटना दौरे पर आए बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने तंज कसा था. मदन मोहन झा ने कहा था कि बीजेपी बिहार में जदयू का कद छोटा करना चाहती है.