बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी पर बीजेपी का बड़ा हमला, कहा- 'लालू ने दिया था भूराबाल साफ करो का नारा..उनके बेटे मांग रहे माफी'

परशुराम जयंती समारोह को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के माफी मांगने पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह (BJP Spokesperson Arvind Singh ) ने कहा कि लालू ने नारा दिया था 'भूराबाल साफ करो'. मौका मिलते ही तेजस्वी का बयान फिर बदल जाएगा.

Lalu bhurabal controversial statement
Lalu bhurabal controversial statement

By

Published : May 3, 2022, 7:57 PM IST

पटना: भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच (Bhumihar Brahmin Ekta Manch) की ओर से आयोजित परशुराम जयंती समारोह (Parshuram Jayanti Celebrations) को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने सवर्णों से माफी मांगते हुए उनका साथ मांगा. इस पर भाजपा ने पलटवार किया है. अरविंद सिंह ने कहा कि लालू ने भू-रा-बा-ल साफ करो का नारा (Lalu bhurabal controversial statement) दिया था और आज तेजस्वी के सुर बदल गए हैं. बता दें कि भू का मतलब भूमिहार, रा का राजपूत से, बा का मतलब ब्राह्मण से और ल का मतलब लाला यानी कि कायस्थ से था.

पढ़ें- तेजस्वी ने 'भूमिहार-ब्राह्मण समाज' से मांगी माफी, कहा- भरोसा कीजिए, कभी आपका यकीन नहीं तोडूंगा

सवर्ण तेजस्वी के झांसे में आने वाले नहीं: एमवाई की राजनीति करने वाली पार्टी राजद का स्टैंड बदल रहा है. राजद नेता तेजस्वी यादव अगड़ी जाति को लुभाने में जुटे हैं. तेजस्वी ने अगड़ी जाति के लोगों से माफी मांगी है और सम्मान देने की बात कही है. भाजपा ने तेजस्वी यादव के स्टैंड पर चौतरफा हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव सत्ता में आने के लिए अलग-अलग दांव चल रहे हैं. अभी वह अगड़ी जातियों के लिए प्रेम छलका रहे हैं. उन्हें यह भी बताना चाहिए कि सवर्णों को आरक्षण देने की बात चल रही थी तब उन्होंने संसद में विरोध क्यों करवाया था. तेजस्वी यादव भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं और जब वह सत्ता में आ जाएंगे तब फिर से वह भूरा बाल साफ करो की राजनीति करेंगे.

"पूरे समाज को गर्त में धकेलने काम लालू ने किया था. नारा दिया था भूरा बाल साफ करो. वहीं तेजस्वी माफी मांग रहे हैं. लेकिन मौका मिलते ही भूराबाल साफ करो का नारा देंगे. सियासी मंच पर जो किया जा रहा है वो ठीक नहीं है. भगवान परशुराम सभी के लिए आदरणीय हैं. हम अवतारों को समाज में ना बांटें. माफी वो मांगता है जो कुकर्म करता है. उन्होंने गरीबों के आरक्षण का विरोध किया था. जिस समाज की बात करते हैं उसके बारे में खुलकर बोलिए."- अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

तेजस्वी ने 'भूमिहार-ब्राह्मण समाज' से मांगी माफी: बापू सभागार में आयोजित भव्य परशुराम जयंती समारोह में हिस्सा लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने कहा कि गलती हर किसी से होती है, उस गलती को सुधारने का मौका मिलना चाहिए. मुझ पर आप लोग भरोसा कीजिए, कभी आपका यकीन नहीं तोड़ूंगा. बिहार विधान परिषद चुनाव में आरजेडी ने 5 टिकट भूमिहार समाज को दिया था. जिनमें से 3 सीटों पर भूमिहार समाज के लोग जीत कर आए हैं. इससे पता चलता है कि अगर आप हाथ बढ़ाईएगा, तो आपको भी सब लोगों का साथ मिलेगा. रिश्ते अचानक से नहीं बिगड़ते और ना ही अचानक से सुधरते हैं. हम कोई वोट बैंक की राजनीति या वोट लेने नहीं आए हैं, बल्कि हम यहां आपलोगों का विश्वास जीतने आए हैं. कोई ऐसी जाति नहीं है जहां बेरोजगारी नहीं है लेकिन भूमिहार समाज पढ़ा-लिखा है, बुद्धिजीवी है और जागरूक है यदि आप लोग ठान लीजिएगा तब बेरोजगारी और महंगाई दोनों खत्म हो जाएगी.

'पहले की गलतियों को सुधारेंगे':अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक तरफ तो सरकार की बखिया उधेड़ी, वहीं दूसरी तरफ इशारों-इशारों में आरजेडी की सरकार के दौरान हुई गलतियों को भी माना और उसमें सुधार की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर आप मुझे सब साथ देंगे तो मैं भी अपना कदम पीछे नहीं हटाऊंगा. उन्होंने यह भी कहा कि आप वोट दे या ना दे लेकिन जो अधिकार आपको मिलना चाहिए, वह जरूर मिलेगा. आप हमें मौका दें तो मैं खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.

पढ़ें: 'जो देगा सम्मान.. उसी को मिलेगा भूमिहार-ब्राह्मण समाज का समर्थन', आशुतोष का ऐलान


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details