पटना:बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) ने पटना के गायघाट बालिका गृह कांड (Gaighat Shelter Home Case) को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाया कि सरकार में बैठे लोग ही लड़की की सप्लाई कर रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि इस तरह का बयान ठीक नहीं है और अपने बच्चों को भी अच्छे संस्कार दें, यह उनके लिए और बिहार की जनता के लिए भी अच्छा रहेगा.
ये भी पढ़ें: गायघाट शेल्टर होम केस में राबड़ी देवी का बड़ा आरोप, बोलीं- 'सरकार ही करवाती है लड़कियों की सप्लाई'
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि राबड़ी देवी बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री रही हैं. हम उनका बहुत आदर सम्मान करते हैं, उनके लिए हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते. उन्होंने कहा कि जो आरोप लगे हैं, जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं, उस पर जरूर कार्रवाई होगी. अब पहले जैसी सरकार नहीं है कि अपराधी मुख्यमंत्री आवास में घुसकर छिप जाए.
ये भी पढ़ें: गायघाट बालिका गृह कांड: तेजस्वी का बड़ा आरोप- 'सत्ता के संरक्षण में हो रही हैं ऐसी घटनाएं'