पटना:पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी को बहुमत मिल चुकी है और वहां सरकार बनाने की तैयारी चल रही है. जीत के जश्न के दौरान वहां से हिंसा की भी खबरें आ रही हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं बिहार भाजपा ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद सरकार का एक और बड़ा फैसला, सभी कार्ड धारकों को मुफ्त राशन
भाजपा दफ्तर पर हमला
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को बहुमत मिल चुकी है और लोग वहां जीत का जश्न मना रहे हैं. इस बीच भाजपा दफ्तर पर हमले की खबरें भी आ रही हैं. पार्टी की ओर से कहा गया है कि ममता बनर्जी को आर्दश मानने वाले राजनीतिक दल इस हिंसा पर चुप क्यों हैं.
बंगाल में (टीएमसी) ममता बनर्जी की जीत पर खुश और प्रफुल्लित होने वाले नेताओं से मैं पूछना चाहता हूं कि बंगाल में महिलाओं के साथ दुष्कर्म, लूट, हत्या और उनके घर, दुकान को लूटा जा रहा है और वहां तोड़फोड़ की जा रही है. आप उस पर कुछ क्यों नहीं बोल रहे. उस पर भी कुछ बोलिये और बताइये कि आपका आर्दश क्या यही है- अरविन्द कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी
ये भी पढ़ें - बेतिया: बीडीओ ने टीकाकरण केंद्र का लिया जायजा, लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील
क्यों चुप हैं राजद नेता
भाजपा नेता ने कहा कि बिहार के मुख्य विपक्षी दल ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को सपोर्ट किया था. वहां महिलाओं के साथ दुष्कर्म,हिंसा और आगजनी की घटना को लेकर राजद नेता क्यों चुप हैं.