बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी का मंत्रियों के साथ व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण, मांगे माफी: निखिल आनंद - tejaswi

बिहार विधानसभा में पिछले कई दिनों से कुछ मुद्दों पर बहस छिड़ी हुई है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मंत्रियों को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव मंत्रियों के साथ दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं. उनको मंत्रियों से माफी मांगनी चाहिए.

आनंद निखिल
आनंद निखिल

By

Published : Mar 15, 2021, 7:49 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 8:36 PM IST

पटना:सदन में लगातार सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक हो रही है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार को लेकर बयान दिया है. जिस पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने पलटवार किया है.

तेजस्वी भूल गए सदन की मर्यादा
उन्होंने कहा कि वह सदन की मर्यादा भूल गए हैं. साथ ही एक संवैधानिक पद पर रहकर इस तरह का व्यवहार मंत्रियों के साथ कर रहे हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि नीति सिद्धांत से परे होकर इस तरह का व्यवहार मंत्रियों के साथ तेजस्वी गलत कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पहले उप मुख्यमंत्री और आज बन बैठे हैं नेता प्रतिपक्ष
निखिल आनंद ने साफ तौर पर कहा कि जिस तरह की योग्यता की बात तेजस्वी यादव कर रहे हैं, उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि किस तरह की योग्यता उनके पास थी. वह उप मुख्यमंत्री बने और आज नेता प्रतिपक्ष बन कर बैठे हैं.

तेजस्वी का आरोप गलत
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में कोई ऐसे मंत्री नहीं है जो बिना मेहनत के बिना अनुभव के मंत्री बने हैं. उनके कार्य कुशलता पर जो सवाल नेता प्रतिपक्ष उठा रहे हैं वह सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि ये पहले की सरकार नहीं है. जहां नेताओं के बेटे को बिना योग्यता रहते ही मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाता था.

तेजस्वी मांगे मंत्रियों से माफी
आज नीतीश कुमार की सरकार है और जो भी मंत्री बने हैं, अपने जानकारी और अनुभव के आधार पर बने हैं. जिस तरह का व्यवहार सदन के अंदर तेजस्वी कर रहे है इसको लेकर उन्हें मंत्रियों से माफी मांगनी चाहिए.

Last Updated : Mar 15, 2021, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details