बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी को किसानों की नहीं अपने सियासत की चिंता, एमएसपी पर फैला रहे भ्रम: बीजेपी - किसान आंदोलन

बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि किसानों की चिंता आरजेडी को नहीं है. तेजस्वी यादव और विपक्ष को किसानों और धान खरीद के मुद्दे पर बोलने का हक नहीं है. विपक्ष के नेता कृषि कानून को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. सच्चाई यह है एमएसपी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

Akhilesh singh
बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह

By

Published : Dec 4, 2020, 5:44 PM IST

पटना: किसानों के मुद्दे पर आरजेडी के धरना की घोषणा पर बीजेपी ने तेजस्वी पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि किसानों की चिंता आरजेडी को नहीं है. एमएसपी को लेकर आरजेडी नेता भ्रम फैलाना चाहते हैं. सरकार ने कभी नहीं कहा कि एमएसपी बंद होगा.

विपक्ष को किसानों की चिंता नहीं है. धान खरीद को लेकर विपक्ष गलत बयानी कर रही है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बिहार की एनडीए सरकार किसानों की आय न केवल दोगुनी करने में लगी है बल्कि उनकी स्थिति बेहतर हो इस पर भी काम कर रही है.

बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह का बयान

कृषि कानून पर आरजेडी को बोलने का हक नहीं
"तेजस्वी यादव और विपक्ष को किसानों और धान खरीद के मुद्दे पर बोलने का हक नहीं है. विपक्ष के नेता कृषि कानून को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. सच्चाई यह है एमएसपी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. केंद्र सरकार किसानों के खाते में सीधे राशि भेज रही है. केंद्र और बिहार सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के साथ उनकी स्थिति बेहतर करने में लगी है."- अखिलेश सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन चल रहा है और उसे ताकत देने के लिए तेजस्वी यादव ने शनिवार को धरना देने की घोषणा की है. विपक्ष कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार को किसान विरोधी बता रही है. वहीं, धान खरीद को लेकर नीतीश कुमार पर झूठ बोलने का आरोप भी लगा रही है. वहीं, सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगा रहे हैं. कुल मिलाकर किसान और धान खरीद के मुद्दे पर बिहार में सियासत हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details