बिहार

bihar

ETV Bharat / state

22 फरवरी को बिहार आ रहे हैं जेपी नड्डा, CM नीतीश से करेंगे मुलाकात - बीजेपी कोर कमेटी की बैठक

बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने जेपी नड्डा के कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिहार आगमन के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे.

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 18, 2020, 4:42 PM IST

पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 22 फरवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. मिशन 2020 से पहले जेपी नड्डा का बिहार दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा वह कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.

पार्टी नेताओं की मानें तो जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक करेंगे. जहां पार्टी के सभी दिग्गज मौजूद रहेंगे. जेपी नड्डा बिहार आगमन के दौरान 11 जिलों में बीजेपी के नए कार्यालयों का उद्घाटन भी करेंगे.

अजीत चौधरी, बीजेपी प्रवक्ता

ये भी पढ़ें:pk की सियासी गुगली में फंसे नीतीश, क्या दे पाएंगे इन सवालों के जवाब?

बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने दी जानकारी

जेपी नड्डा के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 1 दिन के लिए बिहार आ रहे हैं. इस दौरान वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नवनिर्मित 11 पार्टी दफ्तरों का उद्घाटन कर, उन्हें पार्टी को सौंपेंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और पार्टी दफ्तर में कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details