पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 22 फरवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. मिशन 2020 से पहले जेपी नड्डा का बिहार दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा वह कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.
पार्टी नेताओं की मानें तो जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक करेंगे. जहां पार्टी के सभी दिग्गज मौजूद रहेंगे. जेपी नड्डा बिहार आगमन के दौरान 11 जिलों में बीजेपी के नए कार्यालयों का उद्घाटन भी करेंगे.