पटना:प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है. राजधानी के हालातों को लेकर अब तो सहयोगी दल बीजेपी ने भी नीतीश कुमार को नसीहत देनी शुरू कर दी है. बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा है कि सरकार को चाहिए कि वह पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की मीटिंग बुलाकर कानून को सख्ती से लागू करने की हिदायत देनी चाहिए.
बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने बिहार की कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि बिहार में लॉ एंड आर्डर के हालात अच्छे नहीं हैं. सरकार को अपराध पर काबू करने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि जो अपराधी जेल में बंद हैं, वे बाहर नहीं आए इसकी भी कोशिश होनी चाहिए.