बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रवक्ता अजफर शमशी ने कहा- शराबबंदी का मोटिव सही, लेकिन प्लानिंग में कमी - ईटीवी बिहार

बिहार में शराबबंदी पर बीजेपी नेता ने कहा कि शराबबंदी गलत नहीं है. लेकिन इसकी प्लानिंग में कमी रह गई है. प्रवक्ता अजफर शमशी ने कहा कि सरकार इसे प्रभावी बनाने के लिए जरूर काम करेगी. पढ़ें रिपोर्ट..

बीजेपी प्रवक्ता अजफर शमशी
बीजेपी प्रवक्ता अजफर शमशी

By

Published : Feb 27, 2022, 5:59 PM IST

पटनाः बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. इसको लेकर लगातार सरकार निशाने पर है. यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी शराबबंदी कानून को लेकर सरकार से जवाब मांगा है. वहीं बीजेपी ने भी कह दिया है कि कानून को लागू करने के लिए प्लानिंग की जरूरत (BJP Spokesperson Ajfar Shamsi Statement on Liquor Ban in Bihar) है. प्लानिंग में कमी रह गई है. बीजेपी प्रवक्ता ने विपक्ष पर भी निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: रात के अंधेरे में चली दारोगा बाबू की दारू पार्टी, पुलिस वाहन के बोनट पर रखा शराब-चखना..

बीजेपी प्रवक्ता अजफर शमशी ने कहा कि सरकार का शराबबंदी का मोटिव गलत नहीं है लेकिन कहीं ना कहीं प्लानिंग में कोई कमी रह गई है. सुप्रीम कोर्ट ने जो सवाल उठाया है, उस पर मुझे कुछ नहीं बोलना है. सरकार उसका जवाब देगी लेकिन कहीं ना कहीं प्लानिंग में कोई कमी रह गई है तभी सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे सरकार जो भी कमी है, उसे दूर कर प्रभावी बनाने की कोशिश जरूर करेगी, जहां तक विपक्ष की बात है तो उनके पास कोई मुद्दा नहीं है.

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए अभी हाल ही में हेलीकॉप्टर भी मंगाया है. साथ ही बड़ी संख्या में ड्रोन से भी शराबियों और शराब बनाने की जगह को खोजा जा रहा है. उसको लेकर भी विपक्ष की तरफ से निशाना साधा जा रहा है, लेकिन बीजेपी प्रवक्ता अजफर शमशी का कहना है कि विपक्ष का काम ही है आरोप लगाना. आपको बताएं कि शराबबंदी को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल भी सवाल खड़ा करते रहे हैं. पुलिस प्रशासन के रवैए पर उंगली उठाते रहे हैं और अब बीजेपी प्रवक्ता अजफर शमशी ने भी कहा है कि प्लानिंग में कहीं ना कहीं कोई चूक रह गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details