पटना: चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत (Jharkhand High Court Grants Bail To Lalu) मिलने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी (BJP Spokesperson Ajfar Samsi) ने कहा है कि लालू यादव को बेल मिला है और यह कोर्ट का प्रक्रिया है. चारा घोराले के मामले में लालू अभियुक्त हैं तो बेल मिलना जेल जाना ये प्रक्रिया ऐसे ही चलती रहती है. इससे बिहार के राजनीति में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
पढ़ें- जेल से बाहर आएंगे लालू यादव, चारा घोटाले के पांचवें मामले में भी मिली जमानत
लालू को बेल पर बीजेपी की प्रतिक्रिया: बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग ये ख्याल पाल रखे हैं कि लालू यादव आये हैं तो एनडीए सरकार पर कोई फर्क पड़ेगा, ऐसा कुछ नहीं है. बिहार की जनता जानती है कि कौन सी पार्टी उनके लिए काम की है. उन्होंने कहा कि लालू यादव अब बिहार के राजनीति में एक फ्यूज बल्ब के समान है. उनके जेल जाने या बाहर आने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. जनता जानती है कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार की इनकी पार्टी है.राजनीति का अपराधीकरण लालू ने किया, अपराध का राजनीतिकरण किया. यही इनका वर्किंग कल्चर रहा. लालू के बाहर निकलने से या अंदर जाने से कोई असर पड़ने वाला नहीं है. अब बिहार की आवाम विकास चाहती है.
"जो लोग मुगालते में है वो ऐसे ही रहें. दिल को बहलाने का गालिब ख्याल अच्छा है. बिहार की जनता ने एनडीए गठबंधन को बिहार चलाने के लिए चुना है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है और आगे बढ़ता रहेगा. लालू बिहार की राजनीति में एक फ्यूज बल्ब हैं." -अजफर शम्सी, बीजेपी प्रवक्ता
लालू यादव को बड़ी राहत: रांची सीबीआई की विशेष अदालत (CBI Special Court Ranchi) के आदेश के खिलाफ लालू प्रसाद यादव ने झारखंड उच्च न्यायालय में 24 फरवरी को अपील दाखिल की थी. हाईकोर्ट की जिस बेंच में लालू यादव का मामला सूचीबद्ध था, वह बेंच 1 अप्रैल को नहीं बैठी. इसके बाद सुनवाई 8 अप्रैल को हुई. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने काउंटर एफिडेविट फाइल करने के लिए अदालत से वक्त मांगा. अदालत ने सीबीआई के आग्रह को स्वीकार करते हुए 22 अप्रैल यानी शुक्रवार को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की थी. फिलहाल लालू प्रसाद यादव न्यायिक हिरासत में हैं. बीमारियों के चलते नई दिल्ली स्थित एम्स में उनका इलाज चल रहा है.