बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले BJP प्रवक्ता अजित चौधरी- जनता को भ्रम में डालने के लिए तेजस्वी कर रहे हैं बयानबाजी - राजद

अजित चौधरी ने सवाल पूछते हुए कहा कि तेजस्वी यादव पहले जनता को बताएं कि राजद में क्या हो रहा है. परिवार के लोग ही उनको राजद का सर्वेसर्वा नहीं मानते हैं. तेजस्वी यादव आजकल जनता को भ्रम में डालने के लिए जदयू और बीजेपी पर बयानबाजी कर रहे हैं.

ajit chaudhari

By

Published : Oct 18, 2019, 7:09 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तरफ से एनडीए पर बयान देने के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता अजित चौधरी ने कहा कि जिस तेजस्वी यादव को महागठबंधन के लोग नेता नहीं मान रहे हैं. वो आजकल बीजेपी और जदयू गठबंधन पर बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं.

'तेजस्वी कर रहे हैं सिर्फ बयानबाजी'
अजित चौधरी ने सवाल पूछते हुए कहा कि, तेजस्वी यादव पहले जनता को बताएं कि राजद में क्या हो रहा है. परिवार के लोग ही उनको राजद का सर्वेसर्वा नहीं मानते हैं. तेजस्वी यादव आजकल जनता को भ्रम में डालने के लिए जदयू और बीजेपी पर बयानबाजी कर रहे हैं.

बीजेपी प्रवक्ता, अजित चौधरी

'एनडीए बिहार में मजबूत है और रहेगा'
एनडीए के बारे में अजित चौधरी ने कहा कि एनडीए किसी पार्टी के खौफ से नहीं बल्कि जनता की डिमांड पर बना है. बिहार की जनता ने अपना विश्वास एनडीए को वोट देकर जताया है. वहीं, उन्होंने कहा कि इस सरकार में राज्य का विकास हो रहा है. आज बिहार के लोग भयमुक्त होकर अगर घर से बाहर निकलते हैं, तो यह एनडीए सरकार की देन है. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार में मजबूत है और रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details