बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपेंद्र कुशवाहा पर BJP का हमला, कहा- 'JDU का मतलब, जालसाज + दगाबाज + उचक्का पार्टी' - ईटीवी बिहार न्यूज

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि राजनीतिक शकुनी उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने ट्वीट में जो भाजपा के बारे में कहा है, थोड़ा जनता दल यूनाइटेड के बारे में भी जान लें. जदयू का मतलब, जालसाज + दगाबाज + उचक्का पार्टी है. उन्होंने कहा कि राजनैतिक गिरगिट और सियासी मंथराओं से भरी पार्टी का मतलब जनता दल यूनाइटेड है.

बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह

By

Published : Sep 2, 2022, 10:56 PM IST

पटना:बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government In Bihar) बनने के बाद बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी क्रम में बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो राजनीतिक शकुनी हैं. गिररिट की तरह रंग बदलते हैं, उनको रंग बदलता देख गिरगिट भी आत्महत्या कर ले. उन्होंने आगे कहा कि वो बीजेपी की परिभाषा बता रहे हें, जरा आप जनता दल यूनाइटेड का मतलब तो समझ लीजिए. आप राजद के साथ गठबंधन किए तो आपको शर्म नहीं आई, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ चाय पीते हुए शर्म नहीं आई. वो किस मामले में जमानत पर हैं, आपको पता नहीं है.

ये भी पढ़ें-BJP पर कुशवाहा का हमला, कितना भी नाक-पैर रगड़ लें, बिहार में अब दाल नहीं गलने वाली

बीजेपी प्रवक्ता ने उपेंद्र कुशवाहा पर साधा निशाना :उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आप बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठते होंगे उनके बगल में, तब आपको पता नहीं था, कि वह किस लिए बेल लिए हैं. और विभिन्न धाराओं से सुशोभित मंत्रियों के साथ आप जब बैठ करके चाय पीते होंगे तो नहीं समझ में आ रहा होगा कि किस धारा और घोटालों में फंसे हुए लोग हैं. आपको याद होगा ना कि चारा घोटाला कितने रुपए का हुआ था, बिहार में. गरीबों का जो पैसा था और उस चारा घोटाला के संबंधित कागज जो सीबीआई को देने वाले थे, वह आप ही के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी न थे. फिर भी आपको ट्वीट करने और बोलने में थोड़ा सा भी नहीं संकोचाए. असल में प्रधानमंत्री के उस बयान के बाद कि सरकार भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई कर रही है, पीएम मोदी के इस बयान का राजनीतिक ध्रुवीकरण हो रहा है. उस पर मुख्यमंत्री ने भी प्रतिक्रिया दी और जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी पर निशाना साधा है. उसी के बाद बीजेपी के नेता जदयू और उनके नेताओं को जवाब देने मे जुटे हैं.

'राजनीतिक शकुनी उपेंद्र कुशवाहा आपको मंत्री नहीं बनाया गया तो आप इतने दिग्भ्रमित हो गए कि बीजेपी का मतलब बताने लगे. जरा आप जनता दल यूनाइटेड का मतलब समझ लीजिए. जनता दल का मतलब होता है, जालसाज, दागबाज, उच्चका पार्टी. राष्ट्रीय शकुनी, राजनीतिक गिरगिट. सियासी मंथराओं की पार्टी है जनता दल यूनाइटेड.आपको मतिभ्रम हो गया है, जब राजद सुप्रीमो का पैर छू रहे होंगे, तब आपको पता न था कि वह होटवार रांची में कैदी नंबर कितना था उनका.'- अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details