पटना: गुरुवार को राजधानी के गांधी मैदान में हुए भूमिहार-ब्राह्मण एकता महारैली पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि जब-जब चुनाव नजदीक आता है, जातिगत सम्मेलनों की शुरुआत हो जाती है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही लोग समाज को बांटने का काम करते हैं.
भूमिहार-ब्राह्मण एकता महारैली पर बोली BJP- जातिगत सम्मेलन करने वाले लोग बांटते हैं समाज - patna gandhi maidan news
बीजेपी ने कहा कि जिस प्रकार का सम्मेलन का नाम रखा गया है, वो कहीं से उचित नहीं है. ये सब लोगों के बीच दूरियां पैदा करते हैं.
'समाज में खाई पैदा करते हैं लोग'
बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि चुनाव में व्यक्तिगत हित साधने के लिए जातिगत सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. ये लोग अपना चेहरा चमकाने के लिए समाज में खाई पैदा करते हैं. जनता इन सब की चाल बखूबी समझती है. उन्होंने बताया कि बीजेपी ने भी सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया. लेकिन, कभी जातिगत सम्मेलन का आयोजन नहीं किया.
हजारों की संख्या में पहुंचे लोग
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सबसे पहले जिस प्रकार का सम्मेलन का नाम रखा गया है, वो कहीं से उचित नहीं है. ये सब लोगों के बीच दूरियां पैदा करते हैं. बता दें कि गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में भूमिहार-ब्राह्मण एकता महारैली का आयोजन किया गया. इस दौरान रैली में भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. वहीं, लोग समाज के लिए रैली में आवाज बुलंद करते दिखे. रैली संयोजक और ब्राह्मण-भूमिहार एकता मंच के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने राजनीतिक दलों को राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही, जिस पर बीजेपी ने तंज कसा है.