पटना: लालू यादव को राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना तय है. इसे लेकर भाजपा ने राजद पर हमला बोला है.भाजपा ने राजद को परिवार की पार्टी करार दिया है. भाजपा ने कहा कि राजद जेल और बेल वाली पार्टी है. वह पार्टी परिवार से बाहर नहीं निकल सकती.
भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि लालूजी सजायाफ्ता हैं. फिर भी वो जेल से ही पार्टी चला रहे हैं. आरजेडी के पास लालू परिवार के अलावा कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है. इसलिये वो पार्टी कभी परिवार से बाहर निकल ही नहीं सकती.