पटना: पश्चिम बंगाल में लगातार हो रहे हिंसा और हंगामे के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. जिले के बीजेपी प्रवक्ता ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को इस घटना का जिम्मेदार ठहराया है.
बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि ने ममता बनर्जी लोकतंत्र का गला घोटना चाहती हैं. उन्हें मालूम है कि बंगाल में बीजेपी की जीत हो रही है. इसीलिए वह बौखला गई है. बीजेपी नेता ने कहा कि बीजेपी वहां शांति चाहती है. बंगाल की जनता ममता बनर्जी के आतंक से बहुत ऊब चुकी है. वहां के लोग केंद्र की योजनाओं का फायदा लेना चाहते हैं.
प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता बंगाल में बीजेपी करेगी विकास
बीजेपी प्रवक्ता ने ममता बनगर्जी आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी सिर्फ दंगा भड़काने वाली बयानबाजी करती है. ममता बनर्जी हिंसा के दम पर सरकार बनाना चाहती है. यह सीधा लोकतंत्र पर हमला है. वहीं, उन्होंने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी बंगाल के लोगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि बंगाल की सीएम को मालूम है कि बीजेपी बंगाल की विकास के लिए लगातार कोशिश कर रही है. इसीलिए ममता दीदी ने दंगा भड़का कर लोगों को अलग करने की कोशिश की है.
यह है मामला
गौरतलब है कि मंगलवार को बंगाल में एक रोड शो के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उनके काफिले पर हमला हुआ था. वहीं, बुधवार को जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बंगाल में जनसभा करने वाले थे, उस मंच को तोड़ दिया गया था. जिस वजह से आदित्यनाथ की रैली रद्द करनी पड़ी. इसको लेकर बिहार में भी सियासत उबाल पर है.