बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: तेजस्वी यादव के नदारद पर BJP प्रवक्ता ने कहा- RJD नेता प्रतिपक्ष का करें चुनाव - tejaswi yadav

सराकर अगर कोई भी योजना बनाती है तो उसमें विपक्ष की बड़ी भूमिका होती है. लेकिन, तेजस्वी यादव के नहीं होने से विधानमंडल के काम में विलंब हो सकती है.

प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

By

Published : Jun 27, 2019, 5:53 PM IST

पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नदारद होने पर सियासत जारी है. जिले में शुक्रवार से विधानमंडल की कार्यवाही शुरू होने वाली है. लेकिन, तेजस्वी यादव अब तक गायब हैं. इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने आरजेडी पर तंज कसा है.

विधानमंडल के काम में होगी विलंब
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में नेता प्रतिपक्ष का फिर से चुनाव कराना चाहिए. सराकर अगर कोई भी योजना बनाती है तो उसमें विपक्ष की बड़ी भूमिका होती है. लेकिन, तेजस्वी यादव के नहीं होने से विधानमंडल के काम में विलंब हो सकता है. उन्होंने आरजेडी को सुझाव दिया कि जल्द से जल्द वे नेता प्रतिपक्ष का चुनाव कर काम को आगे बढ़ाए.

प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा बिहार
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार इन दिनों प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है. लेकिन, नेता प्रतिपक्ष होने के नाते तेजस्वी गायब हैं. तेजप्रताप सड़कों पर अपनी उपलब्धि दर्ज करा रहे हैं. वे लगातार लोगों के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद के विधायकों को फिर से चुनाव करना चाहिए. आरजेडी में कम से कम कोई बड़ा नेता होना जरुरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details