बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जिनके राष्ट्रीय अध्यक्ष जेल में हों उस पार्टी को PM सर्वदलीय बैठक में कैसे बुला सकते हैं?' - भारत चीन सीमा विवाद

पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक में आरजेडी के शामिल नहीं होने पर बयानबाजी तेज हो गई है. विपक्ष के सवालों के पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि पीएम की बैठक में सभी को नियम के तहत ही बुलाया जाता है. शायद आरजेडी फिट नहीं बैठ रही होगी.

patna
patna

By

Published : Jun 19, 2020, 6:43 PM IST

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर सर्वदलीय बैठक की. इस बैठक में आरजेडी को शामिल नहीं किया गया. जिसको लेकर लगातार सियासी बयानबाजी तेज हो रही है. इसपर आरजेडी का कहना है कि बिहार की बड़ी पार्टी होने के नाते उन्हें बैठक में शामिल करना चाहिए था. वहीं, इसपर बीजेपी प्रवक्ता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय में एक नियम के तहत ही दलों को बुलाया जाता है. राष्ट्रीय जनता दल उसमें कहीं ना कहीं फिट नहीं बैठी होगी. इसलिए शायद उन्हें आमंत्रण नहीं दिया गया. उन्होंने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेल में है. ऐसी स्थिति में पार्टी को आमंत्रण कैसे दिया जा सकता है?

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

BJP प्रवक्ता ने दी जानकारी
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि संविधान के अनुसार ही वहां पर ऐसी पार्टियों को बुलाया गया है, जिसका कम से कम 5 सदस्य लोकसभा में हों. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की ऐसी स्थिति सदन में नहीं है. इसीलिए उन्हें नहीं बुलाया गया. इसमें जो लोग राजनीति कर रहे हैं वह गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details