बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शरजील इमाम और टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य हैं कन्हैया कुमार- भाजपा

भाजपा नेता ने कहा कि कन्हैया के इस यात्रा को लेकर प्रदेश के युवाओं में काफी आक्रोश है. कई जगहों पर उनका विरोध हो रहा है. कन्हैया शरजील इमाम और टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य है. वाम नेता मुस्लिम परस्ती की राजनीति करते हैं, जिसे प्रदेश के युवाओं ने नकार दिया है.

भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद
भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद

By

Published : Feb 6, 2020, 3:59 PM IST

पटना:प्रदेशभर में एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसको लेकर भाकपा नेता कन्हैया कुमार सूबे में यात्रा भी कर रहे हैं. वाम नेता लगातार केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं.
ऐसे में इस यात्रा को लेकर भाजपा ने कन्हैया कुमार को शरजील इमाम और टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य करार दिया है. भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि ऐसे लोग देश और समाज में तनाव पैदा कर रहे हैं.

'कन्हैया को युवाओं ने किया खारिज'
भाजपा नेता ने कहा कि कन्हैया के इस यात्रा को लेकर प्रदेश के युवाओं में काफी आक्रोश है. कई जगहों पर उनका विरोध हो रहा है. कन्हैया शरजील इमाम और टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य है. वाम नेता मुस्लिम परस्ती की राजनीति करते हैं, जिसे प्रदेश के युवाओं ने नकार दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'तुष्टिकरण की राजनीति को दे रहे हैं हवा'
भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने बताया कि कन्हैया और शरजील इमाम जैसे टुकड़े-टुकड़े गैंग के नेताओं को बिहार की जनता ने खारिज कर दिया है. इन्हें युवाओं का समर्थन भी नहीं मिल रहा है. उन्होने कहा कि सूबे में वाम दल कन्हैया कुमार के नाम का इस्तेमाल कर अपनी जड़ें जमाना चाहती है. लेकिन बिहार की जनता तुष्टिकरण की राजनीति से काफी आगे निकल आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details