बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAB के विरोध पर बोली BJP- नागरिकता संशोधन विधेयक को समझने की है जरूरत

भाजपा नेता ने कहा कि जो लोग बिल का विरोध कर रहे हैं, उन्हें इसका मुल स्वरूप समझने की आवश्यकता है. देश में चारों ओर विधेयक की तारीफ हो रही है.

पटना
नागरिकता संशोधन विधेयक

By

Published : Dec 12, 2019, 3:17 PM IST

पटना: लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक के पास होने के बाद प्रदेश में राजनीतिक बहस शुरू हो गई है. इस विधेयक को लेकर एक ओर जहां मुस्लिम लीग ने आपत्ति जाहिर करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, तो वहीं जदयू के नेता भी दबी जुबान से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. ऐसे में भाजपा के नेताओं ने मोर्चा संभालते हुए बिल का विरोध कर रहे नेताओं को विधेयक को समझने की नसीहत दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CAB पर लोकसभा में बोले किशनगंज सांसद- काले कानून से लोगों को हो रही परेशानी

बिल को समझने की आवश्यकता- भाजपा
इस मामले पर भाजपा नेता सह प्रदेश की सरकार में सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ने कहा कि जो लोग बिल का विरोध कर रहे हैं, उन्हें इसका मूल स्वरूप समझने की आवश्यकता है. देश में चारों ओर विधेयक की तारीफ हो रही है. भारत माता की जय के नारे लग रहे हैं. इस बिल में ऐसा कुछ नहीं है, जो संविधान से ऊपर और परे हो. नरेंद्र मोदी की सरकार ने पहले से चली आ रही गलतियों को सुधारा है. जिसका सभी को स्वागत करना चाहिए.

पेश है एक रिपोर्ट

जदयू नेता भी जाहिर कर चुके हैं नाराजगी
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन विधेयक को जदयू ने दोनों सदनों में अपना समर्थन दिया था. इस बिल को लेकर एक ओर जहां विपक्ष अपना विरोध जाहिर कर रहा है. वहीं जदयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर, पवन वर्मा और गुलाम रसूल बलियावी जैसे वरीय नेता भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details