बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बजट किसानों के लिए अमृत के समान, भारत बनेगा विश्व गुरु- बीजेपी

भाजपा प्रवक्ता ने बजट पर बात करते हुए कहा कि यह बजट गरीबों और किसानों के लिए अमृत के समान है. सरकार के फैसले से यह तय हो गया है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी.

बजट किसानों के लिए अमृत के समान
बजट किसानों के लिए अमृत के समानबजट किसानों के लिए अमृत के समान

By

Published : Feb 1, 2020, 4:32 PM IST

पटना:केंद्र सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2020-21 का शनिवार को बजट पेश किया. सरकार ने टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया है और कुछ नई स्लैब को लागू भी किया है.

'बजट से देश बनेगा विश्व गुरु'
भाजपा प्रवक्ता अजीत चौधरी ने बजट पर बात करते हुए कहा कि यह बजट गरीबों और किसानों के लिए अमृत के समान है. सरकार के फैसले से ये तय हो गया है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी. सरकार की ओर से नई शिक्षा नीति का ऐलान एक क्रांतिकारी कदम है. इस बजट से देश को विश्व गुरु बनाने की दिशा में पहल शुरू हो चुकी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बजट से दूर होगी गरीबी'
वहीं, भाजपा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा है कि बजट काफी संतुलित है. सरकार ने हर तबके के लोगों के लिए फैसले लिए हैं. भाजपा नेता ने कहा कि इससे शानदार बजट नहीं हो सकता था. केंद्र सरकार ने हर सेक्टर के लिए विकास की रूपरेखा तय कर दी है. इससे देश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details