नई दिल्ली / पटना : राज्य में कोरोना महामारी के दौरान भी सियासत भी जारी है. एक तरफ विपक्ष लगातार नीतीश सरकार को स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के मुद्दें पर घेर रहा है. वहीं, विपक्ष पर पलटवार करते हुए बिहार BJP के प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह ने कहा कोरोना संकट में केंद्र सरकार राज्य की मदद कर रही है. बिहार के लिये प्रतिदिन 194 MT ऑक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति का कोटा निर्धारित किया गया है. रेमडेसिवीर भी भारी संख्या में भारत सरकार की पहल पर बिहार को आपूर्ति की जायेगी.
ये भी पढ़ें : बड़े भाई की मौत के सदमे से गई छोटे भाई की जान, बोले पप्पू यादव- 'हत्यारे हैं सारे!'
रेमडेसिवीर की जा रही आपूर्ति
BJP के प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह ने कहा कि रेमडेसिवीर के 24500 वॉयल की आपूर्ति पांच निर्माता कंपनियों से जल्द शुरू हो जायेगी. सड़क एवं रेल मार्ग के जरिये ये सब बिहार पहुंचाया जा रहा है. स्वास्थ्य व्यवस्था में कुछ कमियां अगर रह भी गयी थी तो उनको दुरुस्त किया जा रहा है. कोरोना संकट से बिहार को बचाने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही है. कांग्रेस समेत विपक्षी दलों को टीकाकरण अभियान में सहयोग करना चाहिए. कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्षी दल दुष्प्रचार ना करें. वैक्सीन ही कोरोना को हराने में सबसे बड़ा हथियार साबित होगा.