पटना:राष्ट्रीय जनता दल ने अपने सभी विधायकों को कोरोना संक्रमण काल में लोगों की मदद करने को कहा है. लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार के नाकामियों को गिना रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने तंज कसा है और कहा है कि बयान बहादुर नेता खुद कहां हैं.
केंद्र सरकार ने भी आज ऑक्सीजन बैंक को लेकर पहल की है. अस्पतालों की जरूरत पूरा करने में सरकार लगी है. नेता प्रतिपक्ष को इस समय में भी राजनीति दिख रही है:अखिलेश सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
अखिलेश सिंह, बीजेपी प्रवक्ता ये भी पढ़ें:Bihar Corona Update: हर घंटे 3 मौत, बांका के 45 वर्षीय डॉक्टर ने तोड़ा दम
अखिलेश सिंह ने कहा कि राजद के लोग कह रहे हैं कि उनके कार्यकर्ता लोगों की मदद कर रहे हैं. कहां मदद हो रहा है. किन लोगों की मदद की जा जा रही है. हमें तो कहीं नहीं दिख रहा है. सिर्फ अखबारों के सुर्खियों में बने रहने के लिए तेजस्वी ऐसा काम कर रहे हैं. राजद के लोगों को राजनीति नहीं करनी चाहिए, बल्कि सरकार का साथ देकर लोगों की मदद करवानी चाहिए.