पटनाःलालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi)) से मिलने के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. हालांकि बीजेपी ने इस मुलाकात पर किसी तरह के सियासी मायने निकालने से इनकार किया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा, जीतन राम मांझी को किस प्रकार बेइज्जत कर महागठबंधन से निकाला गया, वे भूले नहीं होंगे. एनडीए पूरी तरह एकजुट है.
यह भी पढ़ें- तेज-मांझी मुलाकात... लगता है बन गई बात! तेज प्रताप बोले- मन डोल रहा तो आ जाएं साथ
निकाले जा रहे हैं कई तरह के मायने
विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार तो चल रही है, लेकिन एनडीए में जिस प्रकार से बयान बाजी हो रही है. उससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. जीतन राम मांझी इन दिनों लगातार बयान दे रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री तक पर निशाना साध दिया. दूसरी तरफ मुकेश सहनी ने भी बयानबाजी से बीजेपी और जदयू की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं.
बीजेपी जदयू में लगातार हो रही है खटपट
बीजेपी जदयू में भी लगातार खटपट हो रही है. ऐसे में अचानक लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव जीतन राम मांझी से मिलने उनके आवास पहुंचे. दोनों के बीच बंद कमरे में काफी देर तक बात हुई. हालांकि बीजेपी इस मुलाकात को लेकर गंभीर नहीं दिख रही.