पटना: जदयू कार्यसमिति की बैठक के बाद अरुणाचल प्रदेश की घटना को लेकर केसी त्यागी ने बीजेपी पर तल्ख टिप्पणी की. साथ ही केसी त्यागी ने लव जिहाद जैसे कानून को लेकर भी पार्टी का स्टैंड क्लियर किया.
JDU कार्यसमिति के प्रस्ताव पर बोली BJP- दोनों दलों में कोई मतभेद नहीं - JDU Working Committee Proposal
जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाजपा के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा हुई. जदयू के नेता रिश्तों को लेकर आक्रामक दिखे. भाजपा को पार्टी नेताओं ने नसीहत दी. साथ ही गठबंधन धर्म का पालन करने के सीख भी दी. वहीं, कार्यसमिति के प्रस्ताव पर भाजपा की तरफ से कहा गया कि दोनों दलों के बीच बेहतर सामंजस्य है.
'बीजेपी जदयू के बीच मतभेद नहीं'
भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि भाजपा और जदयू के बीच कोई विवाद नहीं है. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है और हमारा गठबंधन बिहार में है. अरुणाचल प्रदेश में भाजपा और जदयू अलग-अलग चुनाव लड़ती है. इसलिए वहां की घटना से बिहार में रिश्तों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
'दोनों दल की नीति भी अलग-अलग'
भाजपा प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने कहा कि भाजपा और जदयू के बीच रिश्ते अच्छे हैं. जदयू से जो विधायक हमारी पार्टी में आए हैं. उसमें से चार हमारी पार्टी के विधायक रह चुके हैं और वह आवेदन देकर हमारी पार्टी में लौटे हैं. लव जिहाद को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दोनों अलग-अलग दल है और दोनों दल की नीति भी अलग-अलग है.