बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार के बयान पर BJP का जबाब, कहा- शीघ्र होगा मंत्रिमंडल का विस्तार - Bihar cabinet expansion

बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि सरकार चल रही है और पार्टी के शीर्ष नेता दूसरे कार्यों में व्यस्त हैं. मंत्रिमंडल का विस्तार शीघ्र होगा.

bihar
bihar

By

Published : Dec 16, 2020, 3:10 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 4:57 AM IST

पटना:मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बिहार में सियासी संग्राम जारी है. इसी बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री ने गेंद भाजपा के पाले में डाल दी है. नीतीश कुमार ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीजेपी की तरफ से अब तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है.

देखें रिपोर्ट...

अधर में मंत्रिमंडल विस्तार
नीतीश कुमार ने कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार संबंधी विषय पर अभी बातचीत नहीं हुई है. बीजेपी की तरफ से मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर प्रस्ताव आएगा, तभी तो निर्णय लिया जाएगा. इधर, बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार का अधिकार मुख्यमंत्री का है, लेकिन बिहार में गठबंधन की सरकार है. इस कारण मंत्रिमंडल विस्तार के पूर्व सभी दल के नेता बैठेंगे और सलाह-मशविरा के बाद सबकुछ तय होगा. फिलहाल अधर में मंत्रिमंडल विस्तार का कार्य है.

दूसरे काम में व्यस्त हैं पार्टी के शीर्ष नेता
बीजेपी केप्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि सरकार चल रही है और पार्टी के शीर्ष नेता दूसरे कार्यों में व्यस्त हैं. मंत्रिमंडल का विस्तार शीघ्र होगा. पार्टी के शीर्ष नेता बैठक कर रहे हैं और शीघ्र ही सूची तैयार कर ली जाएगी और विस्तार को अंजाम दिया जाएगा.

Last Updated : Dec 16, 2020, 4:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details