पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को असम के तिनसुकिया में राजद प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया. इसको लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि राजद असम में कुछ भी कर ले, उसे कोई फायदा नहीं होगा.
ये भी पढ़ेंः बिहार दिवस पर CM समेत अन्य नेताओं ने बिहारवासियों को किया वर्चुअली संबोधित
'तेजस्वी यादव राहुल गांधी को अपना रोल मॉडल मानते हैं और उन्हीं की तरह तेजस्वी भी पोलिटिकल टूरिस्ट हो गए हैं. यही कारण है कि असम के अलावा पश्चिम बंगाल और केरल में भी चुनाव प्रचार करने वाले हैं.' - निखिल आनंद, प्रवक्ता, बीजेपी
'असम में राजद से कांग्रेस को नुकसान'
उन्होंने कहा कि पार्टी में वरिष्ठ नेताओं को पीछे दिखाने के लिए तेजस्वी ये सब कर रहे हैं. वो चाहते हैं कि उनका ही चेहरा सभी राज्यों में आगे रहे. तेजस्वी एक स्ट्रेटेजी के तहत काम कर रहे हैं. जिससे वे बिहार में कांग्रेस पर दबाव बनाये रखना चाहते हैं. इसी के तहत वे असम में कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार भी उतारे हैं. हालांकि उनके उम्मीदवार से बीजेपी को कोई नुकसान होने नहीं जा रहा है. कहीं ना कहीं कांग्रेस को ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.