पटना:लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज राजद पार्टी कार्यालय जाकर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह पर भड़क गए. उन्होंने साफ-साफ कहा कि आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जो हालात है, वो इन्हीं नेताओं की देन है. इसको लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.
ये भी पढ़ें-तेज प्रताप का बड़ा आरोप - पिताजी की हालत के लिए जगदानंद सिंह जैसे लोग जिम्मेदार
भाजपा के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि और जगदानंद सिंह को सोचना चाहिए कि किस तरह का सम्मान लालू परिवार के लोग उन्हें दे रहे हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि मैंने कई बार देखा है कि जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी और रामचंद्र पूर्वे जैसे अनुभवी नेता उनके चरणों के नीचे बैठे रहते हैं. जबकि तेजस्वी तेज प्रताप यादव ऊपर बैठकर भाषण देते रहते हैं.
''जो हालात या जो व्यवहार लालू यादव के परिवार का इन लोगों के प्रति है. उस पर अब सोचने का समय आ गया है. इन नेताओं को उस पर सोच विचार करना चाहिए''- प्रेम रंजन पटेल, भाजपा प्रवक्ता
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि राजद अभी ऐसी पार्टी नही है, जहां जगदानंद सिंह जैसे व्यक्तित्व वाले लोग रह सके. आज जो बात राजद कार्यालय में जाकर तेजप्रताप यादव ने कहा है वो निश्चित तौर पर ऐसे नेताओ को लेकर नहीं कही जानी चाहिए थी. उन्होंने जगदानन्द सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि अब उन्हें सोचना चाहिए कि उन्हें लालू परिवार के लोग किस तरह का सम्मान दे रहे है. जबकि वो लालू यादव के साथ राजनीति करनेवालों में से हैं.