बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोली बीजेपी- झारखंड में विपक्षी दलों की एकजुटता का बिहार में नहीं पड़ने वाला कोई असर - bjp on bihar assembly election

निखिल आनंद ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि झारखंड और बिहार की राजनीति का तेवर और कलेवर बिल्कुल अलग-अलग है. सीएम के नेतृत्व में एक बार फिर से एनडीए चुनाव लड़ेगा और 2010 से भी अच्छा प्रदर्शन करेगा.

पटना
निखिल आनंद

By

Published : Dec 29, 2019, 2:22 PM IST

पटना:झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. महागठबंधन अपनी एकजुटता दिखाएगा. वहीं, बीजेपी विपक्ष की भूमिका में रहेगी. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने इस मौके पर हेमंत सोरेन को बधाई देते हुए कहा कि झारखंड में महागठबंधन की एकजुटता का बिहार विधानसभा चुनाव में कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

बीजेपी कार्यालय, पटना

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि इससे पहले भी कई मौकों पर विपक्षी दलों ने अपनी एकजुटता दिखाने का प्रयास किया है. लेकिन क्या हुआ सबको पता है. वहीं उन्होंने कहा जीतन राम मांझी पहले ओवैसी की सभा में जाने वाले थे लेकिन अचानक यू टर्न लेकर अब शपथ ग्रहण समारोह में जा रहे हैं. बिहार में कांग्रेस तेजस्वी यादव को नेता मानने के लिए तैयार नहीं हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विपक्ष कब क्या करेगा उन्हें भी पता नहीं है.

पेश है रिपोर्ट

विपक्ष की मजबूत भूमिका निभाएगी बीजेपी- निखिल आनंद
निखिल आनंद ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि झारखंड और बिहार की राजनीति का तेवर और कलेवर बिलकुल अलग-अलग है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूत एनडीए की सरकार है. सीएम के नेतृत्व में एक बार फिर से एनडीए चुनाव लड़ेगा और 2010 से भी अच्छा प्रदर्शन करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि
झारखंड में बीजेपी विपक्ष की अपनी मजबूत भूमिका निभाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details