पटनाः पूर्व डीआईजी अजय वर्मा और उनके परिवार के साथ मारपीट मामले पर बीजेपी प्रवक्ता और विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन पुलिस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. आखिर किस परिस्थिति में यह घटना हुई, इसकी भी जांच कराएगी.
आरजेडी पर कसा तंज
बीजेपी प्रवक्ता ने आरजेडी नेता के बिहार में जंगलराज कायम होने के बयान पर कहा कि यहां मंगल राज है, नीतीश कुमार का शासन है. आरजेडी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यहां कोई एक अन्ने से फिरौती थोड़े ही लिया जा रहा है, यहां कानून अपना काम करता है.
बयान देते हुए नवल किशोर यादव, विधान पार्षद आमने-सामने सत्ता पक्ष और विपक्ष
पूर्व डीआईजी अजय वर्मा और उनके परिजनों के साथ मारपीट मामले पर सियासत भी शुरू है. जहां एक तरफ विपक्ष बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है. वहीं, सत्ता पक्ष के लोग कह रहे हैं कि यहां कानून का राज है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
सरकार की मुश्किलें बढ़ी
पूर्व आईपीएस अधिकारी और उनके परिजनों से मारपीट के मामले में गिरफ्तारी भी शुरू हो गई है. लेकिन लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से सरकार की मुश्किल बढ़ी हुई हैं. विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा है. आईपीएस मामले में तो सत्ता पक्ष के लोग भी प्रशासन पर उंगली उठा रहे हैं.