पटना: पूरे देश में कोरोना महामारीका संकट है. बिहार भी उससे अछूता नहीं है. महामारी में हर रोज सैकड़ों लोगों की जाने जा रही हैं. वहीं इस बीच बक्सर जिले में गंगा नदी में लावारिस लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. भाजपा ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है.
इसे भी पढ़े:बिहार को ले डूबेगा ऐसा कारनामा, बक्सर में मंत्री के आदेश पर 5 सरकारी एंबुलेंस एनजीओ के सुपुर्द
पड़ोसी राज्यों से भी आ सकते हैं मृत शरीर
बिहार के बक्सर जिले में दर्जनों लाश गंगा नदी के किनारे मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सवाल यह उठ रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में लाश गंगा में आए कैसे. आशंका जताई जा रही है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद लोगों की मौत हो गई होगी और उन्हें गंगा नदी में प्रवाह कर दिया गया होगा.
इसे भी पढ़े: नालंदा: DM ने गेहूं अधिप्राप्ति में तेजी लाने का दिया निर्देश
जांच के बाद होगा खुलासा
भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि बक्सर मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है. सरकार और जिला प्रशासन पूरे मामले को देख रही है कि किन परिस्थितियों में लाश गंगा नदी के किनारे पहुंची है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद रहस्य से पर्दा उठ जाएगा.