नई दिल्ली/पटना:बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान (Guru Prakash Paswan) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के जातीय जनगणना को लेकर दिए बयान पर बड़ा हमला बोला है.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी ने कहा था- 'जब कुत्ता-बिल्ली की गिनती हो सकती है तो जाति की क्यों नहीं?'
''अहंकार में डूबे तेजस्वी यादव लगातार कह रहे है कि इस देश में पशु, पक्षी, एससी-एसटी समाज की गणना होती आ रही है. उनके लिए देश के दलित और जनजाति समाज के लोग क्या पशु पक्षी के समान हैं?इस ओछी टिप्पणी के लिए तेजस्वी यादव अविलंब स्पष्टीकरण और क्षमा मांगे.''-गुरु प्रकाश पासवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
गुरु प्रकाश ने कहा कि इस तरह का बयान उनके मानसिक स्वास्थ्य का परिचय दे रहा है. समाज में हाशिये पर जो लोग हैं, उनका तेजस्वी यादव मजाक बना रहे हैं. अपमान कर रहे हैं, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. तेजस्वी यादव गरीबी और सामाजिक न्याय की बात करते हैं. खुद चार्टर प्लेन में बर्थडे का केक काटते हैं. पिता राष्ट्रीय अध्यक्ष, खुद नेता प्रतिपक्ष, बहन राज्यसभा सांसद है, किसी कमजोर वर्ग के लोगों की भागीदारी उनकी पार्टी में नहीं होती है. गरीबी जाति देखकर नहीं आती है.