पटनाः बिहार की विपक्षी पार्टियां लगातार गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली का विरोध कर रही हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवास पर थाली पीटकर इसका विरोध किया. वहीं, दूसरी तरफ युवा कांग्रेस ने सदाकत आश्रम में काले बैलून उड़ाकर इस रैली का विरोध किया. बीजेपी ने इसपर तंज कसते हुए इसे विपक्ष की बौखलाहट बताया है.
विरोध प्रदर्शन पर बोली BJP- सरकार की लोकप्रियता देख बौखला गया है विपक्ष - विपक्ष की बौखलाहट
बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल केंद्र और राज्य सरकार के कार्य से सरकार की लोकप्रियता बढ़ी है. यह विपक्ष को कहीं न कहीं खटक रहा है. जिससे वे उलूल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं.
![विरोध प्रदर्शन पर बोली BJP- सरकार की लोकप्रियता देख बौखला गया है विपक्ष patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7513181-thumbnail-3x2-patna.jpg)
'बीजेपी के लिए शुभ'
बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल केंद्र और राज्य सरकार के कार्य से सरकार की लोकप्रियता बढ़ी है. यह विपक्ष को कहीं न कहीं खटक रहा है. जिससे वे उलूल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि थाली बजाना शुभ होता है और विपक्ष का ऐसा करना बीजेपी के लिए शुभ है.
'फेल साबित हुआ विरोध'
अजफर शम्सी ने कहा कि बिहार में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. जनता सब जानती है कि उनके लिए सरकार क्या कर रही है और अन्य दल क्या कर रहे हैं. इसलिए आरजेडी का विरोध पूरी तरह फेल साबित हुआ है.