बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आठवीं पास नेता आम बजट को नहीं समझ सकते : नवल किशोर यादव - राजद से जुड़ी खबर

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशवासियों के लिए आम बजट पेश किया. बजट को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बजट को बेचने वाला करार दिया है. तो भाजपा ने भी पलटवार किया है.

भाजपा प्रवक्ता नवल किशोर यादव
भाजपा प्रवक्ता नवल किशोर यादव

By

Published : Feb 1, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 7:46 PM IST

पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशवासियों के लिए आम बजट पेश किया. बजट को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बजट को बेचने वाला करार दिया है, तो भाजपा ने भी पलटवार किया है.

तेजस्वी यादव सरीखे नेता बजट को नहीं समझ सकते
आम बजट पर बिहार में सियासी संग्राम है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बजट को बेचने वाला बजट करार दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बजट देश को बेचने वाला है. इससे किसी का हित होने वाला नहीं है. तेजस्वी के आरोपों पर भाजपा की ओर से भी पलटवार किया गया है.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- यह बजट नहीं, सरकारी प्रतिष्ठानों और संपत्तियों को बेचने की सेल: तेजस्वी यादव

बिहार जैसे राज्यों का विकास होगा
भाजपा प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा है कि तेजस्वी यादव जिस तरीके का बयान दे रहे हैं. इससे साफ है कि उन्हें बजट की समझ नहीं है. वैसे भी आठवीं पास व्यक्ति को यह बजट समझ में नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि आम बजट देश को तरक्की के पथ पर ले जाएगा. यह बजट बुजुर्गों, किसानों और महिलाओं के लिए है. बिहार जैसे राज्यों को इस बजट से फायदा होने वाला है.

Last Updated : Feb 1, 2021, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details