पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशवासियों के लिए आम बजट पेश किया. बजट को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बजट को बेचने वाला करार दिया है, तो भाजपा ने भी पलटवार किया है.
तेजस्वी यादव सरीखे नेता बजट को नहीं समझ सकते
आम बजट पर बिहार में सियासी संग्राम है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बजट को बेचने वाला बजट करार दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बजट देश को बेचने वाला है. इससे किसी का हित होने वाला नहीं है. तेजस्वी के आरोपों पर भाजपा की ओर से भी पलटवार किया गया है.