पटना:मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना को लेकर बिहार में सियासी संग्राम जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीसरी बार सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. जिसमें आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री जबरन विधायकों के फंड को कोरोना मद में ट्रांसफर कर रहे हैं. तेजस्वी यादव के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है.
कोरोना संक्रमण काल में विधायक और विधान पार्षद निधि के दो करोड़ रुपए को सरकार ने महामारी से निपटने में खर्च करने का फैसला लिया है. बिहार के मुख्य विपक्षी दल राजद को सरकार के फैसले पर ऐतराज है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि सभी माननीय विधायकों और विधान पार्षदों के पैसों को सरकार जबरन मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना निधि कोष में जमा कर रही है जो गलत है. नीतीश सरकार निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अधिकार छीन, उनके क्षेत्रों को विकास से वंचित क्यों रखना चाहती है?