बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NRC पर PK को बीजेपी की दो टूक- 'आप CM नहीं, सहमत हों या असहमत कोई फर्क नहीं पड़ता' - प्रशांत किशोर

बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि एनआरसी कानून देशहित में है. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए इस कानून को लागू होना ही चाहिए.

प्रवक्ता संजय टाइगर

By

Published : Nov 21, 2019, 4:31 PM IST

पटना:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पूरे देश में एनआरसी लागू करने के ऐलान के बाद एनडीए में घमासान मचा हुआ है. जेडीयू के तमाम नेता इसका विरोध जता रहे हैं. वहीं, बीजेपी ने जेडीयू की ओर से हो रही बयानबाजी पर पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने प्रशांत किशोर के सवालों का जवाब देते हुए हमला किया है.

प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि एनआरसी कानून देशहित में है. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए इस कानून को लागू होना ही चाहिए. प्रशांत किशोर को नसीहत देते हुए संजय टाइगर ने कहा कि पीके मुख्यमंत्री नहीं हैं. मुख्यमंत्रियों से सलाह ली गई है या नहीं, इसका जवाब पीके को मुख्यमंत्रियों से ही मिलेगा.

बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर का बयान

गृह मंत्री अमित शाह का ऐलान
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने भरी संसद में यह बात कही कि सरकार पूरे देश में एनआरसी लागू करने के पक्ष में है. जिसके बाद जेडीयू के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर अमित शाह के बयान की आलोचना की. उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें:NRC को लेकर pk ने अमित शाह से पूछा- क्या राज्यों के मुख्यमंत्रियों से ली गई है राय?

पीके का ट्वीट
प्रशांत किशोर ने ट्वीट में लिखा कि 'देश के 15 से अधिक राज्यों में गैर-बीजेपी मुख्यमंत्री हैं. ऐसे राज्यों में देश की 55 फीसदी जनता रहती है. क्या ऐसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों की राय ली गई है कि वे अपने राज्यों में इसे लागू करने के लिए तैयार हैं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details