पटना: नीतीश सरकार के महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला. जिसके बाद उनके आरोप पर पलटवार करते हुए बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि उन्हें गांव जाकर अपनी जानकारी बढ़ानी चाहिए कि इससे लोगों का और पर्यावरण का कितना भला हो रहा है.
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी नेता और प्रदेश के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि जो व्यक्ति बेरोजगार हो जाता है, वह ऐसी ही बातें करता है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को खुद गांव-गांव घूमना चाहिए और देखना चाहिए कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत कितना काम हो रहा है.
मंत्री ने कहा कि इस योजना के तरह कई नहर और आहर की सफाई हुई है. जिससे खेतों तक सिचाई का पानी आसानी से पहुंचने लगा है. इसके अलावा भारी संख्या में पेड़ लगाए जा रहे हैं. जो की जलवायु संतुलन के लिए जरूरी है. इसके पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा.