बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: BJP की पहली लिस्ट जारी, पटना में होगी बिहार के उम्मीदवारों की घोषणा - announcement of candidates

नड्डा ने बताया कि बिहार के सभी उम्मीदवारों के नामों पर फाइनल मुहर लग गई है. पटना में जेडीयू और लोजपा के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नामों की घोषणा की जाएगी.

जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री

By

Published : Mar 21, 2019, 8:02 PM IST

पटना: बीजेपी ने आज लोकसभा चुनाव के चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति से फाइनल मुहर लगने के बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने 184 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. हालांकि बिहार की 17 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी.

जेपी नड्डा ने बताया कि बिहार के सभी उम्मीदवारों के नामों पर फाइनल मुहर लग गई है. सभी नाम प्रदेश इकाई को भेज दी गई है. पटना में जेडीयू और लोजपा के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नामों की घोषणा की जाएगी.

बताया जाता है कि बिहार के मौजूदा सभी केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया गया है. मधुबनी से सांसद हुकुमदेव नारायण यादव की जगह उनके बेटे अशोक यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, लोजपा के खाते में नवादा सीट जाने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बेगूसराय भेजा गया है.

बीजेपी की सीटों पर संभावित नाम:
प. चंपारण- संजय जायसवाल
पूर्वी चंपारण-राधामोहन सिंह
शिवहर- रमा देवी
मधुबनी- अशोक यादव
अररिया- प्रदीप सिंह
दरभंगा- गोपाल जी ठाकुर
मुजफ्फरपुर- अजय निषाद
महाराजगंज- जनार्दन सिग्रीवाल
सारण- राजीव प्रताप रूडी
उजियारपुर- नित्यानंद राय
बेगूसराय- गिरिराज सिंह
पटना साहिब- रविशंकर प्रसाद
पाटलिपुत्र- रामकृपाल यादव
आरा- आरके सिंह
बक्सर- अश्विनी चौबे
सासाराम- छेदी पासवान
औरंगाबाद- सुशील सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details