बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar MLC Election: BJP ने जारी की 4 उम्मीदवारों की सूची, 3 नए चेहरों पर जताया भरोसा - बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट

बिहार विधान परिषद की खाली 5 सीटों के चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने फिलहाल 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारा है. सूत्रों के अनुसार गया स्नातक सीट लोजपा के लिए छोड़ दिया गया है.

Bihar MLC Election
Bihar MLC Election

By

Published : Mar 10, 2023, 12:03 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 12:09 PM IST

पटना: 31 मार्च को बिहार विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक निर्वाचन कोटे से रिक्त होने वाली 5 सीटों पर चुनाव होना है. अधिसूचना के बाद अब नामांकन का दौर शुरू हो चुका है. ऐसे में पार्टी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. बीजेपी ने पांच में से 4 पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी एक सीट एनडीए के किसी सहयोगी को दे सकती है और इसमें लोजपा का नाम सामने आ रहा है.

पढ़ें-Bihar Politics: बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर होगा चुनाव, नोटिफिकेशन जारी



बीजेपी ने जारी की लिस्ट: विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से जो सूची जारी की गई है उसमें सारण स्नातक सीट से पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं अवधेश नारायण सिंह को गया स्नातक सीट से और रंजन कुमार को कोशी शिक्षक सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. भारतीयी जनता पार्टी ने धर्मेंद्र सिंह को सारण शिक्षक सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है.

बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट
गया शिक्षक सीट से नहीं उतारा प्रत्याशी: हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने गया शिक्षक सीट से अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है, इसे लोजपा के लिए छोड़ दिया है, डीएन सिंह उम्मीदवार हो सकते हैं. गया स्नातक सीट से अवधेश नारायण सिंह अभी एमएलसी हैं और बिहार विधान परिषद में सभापति भी रह चुके हैं.4 MLC का कार्यकाल हो रहा समाप्त: 8 मई 2023 को 4 विधान पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसमें स्नातक और शिक्षक क्षेत्र के एमएलसी हैं. अवधेश नारायण सिंह और वीरेंद्र नारायण यादव स्नातक क्षेत्र से जबकि शिक्षक क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह (कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) और संजीव श्याम सिंह (गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) से हैं. वहीं 1 सीट केदार नाथ पांडेय (सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) के निधन की वजह से सीट खाली है. इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
Last Updated : Mar 10, 2023, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details