बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर मेडिकल कॉलेज विवाद पर बोली BJP- मंत्री, विधायक के नाराज होने से काम नहीं रुकता - सीएम नीतीश ने किया मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन

सीएम नीतीश कुमार ने सरायरंजन में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी. सरायरंजन में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर जदयू के अंदर ही विरोध है.

नवल किशोर यादव, बीजेपी प्रवक्ता

By

Published : Nov 7, 2019, 5:44 PM IST

पटना:बिहार के सरायरंजन में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर जेडीयू के अंदर विवाद खड़ा हो गया है. नीतीश के मंत्री महेश्वर हजारी ने ही इसपर आपत्ति जताई. जिस पर नीतीश कुमार बिफर पड़े. जेडीयू के सहयोगी दल बीजेपी ने इस अनबन को पार्टी का निजी मामला बताया.

नीतीश कुमार और महेश्वर हजारी के बीच विवाद

बीजेपी के प्रवक्ता नवल किशोर यादव का कहना है कि जेडीयू के अंदर जो खींचतान चल रही है, वह पार्टी का आंतरिक विवाद है. इससे गठबंधन को कोई लेना-देना नहीं है. प्रदेश में विकास कार्य तो चलता रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई बड़ा फैसला लिया जाता है तो परिवार के एक-दो लोग नाराज होते हैं, कोई चिंता की बात नहीं है.

बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव की प्रतिक्रिया

'कानून को ताक पर रखकर खोला जा रहा मेडिकल कॉलेज'
बता दें कि बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने सरायरंजन में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी. सरायरंजन में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर जदयू के अंदर ही विरोध है. बिहार सरकार के मंत्री और जदयू नेता महेश्वर हजारी ने कहा है कि सरायरंजन में मेडिकल कॉलेज नियम कानून को ताक पर रखकर खोला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details